आगरा (बृज भूषण): लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्शन विंग ने सोमवार को आगरा में बिल्डर भाजपा नेता नितिन गुप्ता के विजय नगर कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारा। नितिन गुप्ता पूर्व की सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके हैं। सरकार बदलत ही नितिन गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले वह बसपा में भी रह चुके हैं।
सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन विंग ने रिवर फ्रंट घोटाले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गोमती नदी किनारे बने रिवर फ्रंट के निर्माण में करोड़ों रुपये के घोटाले की आशंका है। इसी मामले में सीबीआई ने आगरा समेत लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, सीतापुर और इटावा में छापा मारा है। सीबीआई की एक टीम सोमवार को आगरा पहुंची। यहां कारोबारी नितिन गुप्ता के विजयनगर कॉलोनी में स्थित आवास पर छापा मारा है। सुबह करीब 8 बजे सीबीआई टीम पहुंची थी। इस टीम में पांच अधिकारी शामिल हैं। रिवर फ्रंट घोटाले में आरोपी नितिन गुप्ता बिल्डर से सरकारी ठेकेदार बने हैं। वह 2017 में सपा सरकार में नागरिक सुरक्षा विभाग में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे हैं।
बता दे कि गोमती रिवर फ्रंट घोटाला में सीबीआई की 40 टीमों ने लखनऊ सहित 17 शहरों में छापेमारी की है। सोमवार को आगरा, लखनऊ, नोएडा, रायबरेली आदि जिलों में सिंचाई विभाग के 18 इंजीनियर और अधिकारियों के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। 2008 में नितिन बसपा, फिर 2017 में सपा और अब वर्तमान में भाजपा के साथ बताया जा रहे हैं। रिवर फ्रंट में ठेकेदार के साथ नितिन गुप्ता की फर्म अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कंपनी में पार्टनर थी।