- प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया कैंटीन का शुभारंभ
- ‘चाय वाला फाउंडेशन’ करेगा कैंटीन का संचालन
- एनजीओ से जुड़ी महिलाएं करेंगी कैंटीन का संचालन*
- योगी सरकार महिलाओं को रोजगार मुहैया करा बना रही सशक्त
आगरा (बृज भूषण)। योगी सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर बेहद गंभीरता से काम कर रही है। प्रदेश की महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में कैंटीन का संचालन किया जाएगा। इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में शनिवार से चाय वाला के नाम से कैंटीन का शुभारंभ हो गया।
चाय वाला फाउंडेशन द्वारा संचालित कैंटीन का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता व संकाय सदस्यों द्वारा फीता काटकर किया गया। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि चाय वाला नाम से कैंटीन खोलने के लिए एनजीओ को नौ फीट लंबा और नौ फीट चौड़ी भूमि दी गई है। इस भूमि पर टिन शेड डालकर बैठने की व्यवस्था भी की गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज द्वारा फर्श पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाए गए हैं। जिससे कैंटीन की जगह साफ- सुथरी और स्वच्छ बनी रहे। कैंटीन के खुल जाने से मरीज, तीमारदारों, संकाय सदस्यों, कर्मचारी एवं मेडिकल के छात्रों को जरूरत पर चाय, पानी व हल्का नाश्ता मेडिकल कॉलेज परिसर में ही मिल जाएगा। इस कैंटीन का संचालन पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में ही रहेगा।
कैंटीन’ में लोगों को खाने-पीने को बढ़िया और सस्ती सामग्री मिलेगी। चाय वाला फाउंडेशन के तहत महिलाओं द्वारा संचालित कैंटीन से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीज, तीमारदार व अन्य लोगों को खाने- पीने का सामान लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में इलाज के लिए 700 से अधिक मरीज भर्ती रहते है। वहीं चार हजार से अधिक तीमारदार प्रतिदिन परिसर में आना जाना रहता है। चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ की संख्या करीब 2000 है।