आगरा: केंद्रीय हिंदी संस्थान में आगामी सत्र के लिए भी कोरोना महामारी के बीच 17 देशों के छात्रों के आवेदन आ चुके हैं। इसमें चीन के करीब 6 छात्रों ने भी हिंदी सीखने की इच्छुक है। अब तक संस्थान को 17 देशों से 79 आवेदन मिल चुके हैं। जिसमें थाईलैंड, आयरलैंड, मंगोलिया, रुस, हंगरी, बलगैरिया, चीन, तजाकिस्तान, म्यांमार, रोमानिया, श्रीलंका, गुयाना, जापान आदि देश है।
कोरोना के कारण 31 जुलाई तक कक्षाएं नहीं संचालित होनी है। उसी के हिसाब से प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। चीनी छात्रों के आवेदन पर केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक प्रो. नंद किशोर पांडेय ने बताया कि चीन के छात्रों के प्रवेश के संबंध में निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को निर्णय लेना है।
बता दें कि बीते सत्र में पंजीकृत 11 विदेशी छात्र संस्थान में रह गए हैं। उनके देशों की फ्लाइट नहीं शुरू हो सकी है। कोरोना संकट को देखते हुए इन विदेशी छात्रों को अतिरिक्त छात्रवृत्ति दी गई थी। बीते शैक्षणिक सत्र में केंद्रीय हिंदी संस्थान में 27 देशों के 89 विदेशी छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या थी।