आगरा

कोरोना संक्रमण के चलते सीएमओ ऑफिस दो दिन के लिए हुआ बंद

आगरा (रोमा): ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण करने में लगा विभाग ही संक्रमण के चलते दो दिन के लिए बंद करना पड़ गया है। यहां एक डॉक्‍टर और कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आ चुकी है। आगरा में अब कोरोना के रोजाना 100 नए केस सामने आ रहे है।शुक्रवार को 106 नए केस रिपोर्ट हुए थे। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 4601 पर पहुंच गई है। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 852 हो गए हैं। इससे पहले गुरुवार को 118 केस सामने आए थे। वहीं कोरोना से अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक 3,632 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। अब तक एक लाख 62 हजार 341 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 78.94 फीसद रह गई है।

सीएमओ कार्यालय के एक डॉक्टर और एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सीएमओ कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया। इससे पहले भी सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि अब कार्यालय सोमवार को खुलेगा। सोमवार तक कैंप कार्यालय से काम किया जाएगा।