आगरा: टोरंट पॉवर के खिलाफ प्रदर्शन न करने के एवज में पांच लाख रुपये एकमुश्त व तीन लाख रुपये मासिक की कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित द्वारा सौदेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के दो वीडियो वायरल हुए हैं।
एक कमरे के अंदर बने दो मिनट 50 सेकेंड और 44 सेकेंड के वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें एक वीडियो में टोरंट के खिलाफ प्रदर्शन न करने को सौदेबाजी की जा रही है। इसमें एक व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष को मैनेज करने में समस्या की बात कहता है, तो जिलाध्यक्ष स्वयं से उनके चलने की बात कहती हैं। जिलाध्यक्ष पांच लाख रुपये और माह के तीन लाख रुपये प्रदर्शन न करने के एवज में मांगते हुए वीडियो में नजर आ रही हैं। व्यक्ति इस बात को दोहराता है तो जिलाध्यक्ष हामी भरती नजर आती हैं। रैलियों के तीन से चार लाख रुपये खर्च होने व जनता की लड़ाई कहां से लड़ने की बात कह रही हैं। वहीं, शहर अध्यक्ष को प्रदर्शन से रोकने को वह स्वयं के पास कार्यक्रम आने की बात कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष से बात करने का हवाला देती हैं। वीडियो में कंपनी प्रतिनिधि बन बात कर रहे व्यक्ति का चेहरा नजर नहीं आ रहा, लेकिन वो पार्टी के जिला महासचिव शाहिद अहमद का बार-बार नाम ले रहा है।
यह वीडियो राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तक पहुंचने के बाद शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दोनों पदाधिकारियों से इस्तीफा लेकर मंजूर कर दिया। पार्टी जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषियों पर कार्रवाई करेगी।
बता दें कि कांग्रेस द्वारा 21 जुलाई को टोरंट पॉवर के एमजी रोड पर तालाबंदी की गई थी। इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जिलाध्यक्ष मनाेज दीक्षित समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पार्टी लॉक डाउन के तीन माह की अवधि का बिजली बिल माफ करने को आंदोलनरत है।