आगरा उत्तर प्रदेश राजनीति

महंगाई को लेकर सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस

आगरा: खाद्य पदार्थों, गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। ताजनगरी में बीते दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तांगा में बैठकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की, तो वहीं आज हस्ताक्षर अभियान चलाकर महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ समर्थन जुटाने का प्रयास किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू का कहना है कि महंगाई ने आम लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। भाजपा सरकार चंद उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है। केंद्र सरकार ने जमाखोरी व कालाबाजारी से निपटने वाले कानून धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करके जनता के साथ छल किया है। वहीं भाजपा नेताओं को महंगाई से बिगड़ रहे हालात दिखाई नही द रहे है।

एआईसीसी के सदस्य वरिष्ठ कांगेसी नेता शब्बीर अब्बास का कहना है कि भाजपा राज में महंगाई ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है। चुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर प्रदेशभर में शहर व जिला कांग्रेस कमेटी ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चला रही है और महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जनता से समर्थन जुटाने में जुटी हुई है।