आगरा: कोरोना काल में कराई जा रही जेईई और नीट परीक्षा को स्थगित कराने की मांग को लेकर आज कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। उन्होंने परीक्षा को अभ्यर्थियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ बताया।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशव्यापी प्रदर्शन के तहत कांग्रेसी आज सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट के गेट के बाहर ही फुटपाथ पर उन्होंने धरना शुरू कर दिया। प्रदेश सचिव और आगरा प्रभारी मुकेश धनगर ने कहा कि कोरोना काल में नीट और जेईई की परीक्षा कराना उचित नहीं है। ऐसे समय में सरकार को परीक्षा स्थगित करनी चाहिए।
वहीं शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा केंद्रों पर भीड़ उमड़ने से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में परीक्षा नहीं कराई जानी चाहिए। इस प्रदर्शन में नन्दलाल भारती, अजहर वारसी, सोनू अग्रवाल, अदनान कुरैशी आदि मौजूद रहे।