आगरा (रोमा): ताजनगरी में कोरोना वायरस अब न्यायालय में भी अपनी दस्तक दे चुका है। आगरा जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायिक अधिकारी समेत 11 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। जिला जज ने दीवानी परिसर और जिले में लगने वाले सभी न्यायालयों को 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान पूरे परिसर और कोर्ट सैनिटाइजेशन किए जायेंगे। अब दीवानी 17 सितंबर से दोबारा खुलेंगी।
आगरा जिला एवं सत्र न्यायलय में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों का सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीजन टेस्ट किया गया था। इसमेे एक न्यायिक अधिकारी और दस कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला जज मयंक कुमार जैन ने सभी अदालतों को 15 और 16 सितंबर को बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान दीवानी परिसर में स्थित परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, स्थायी लोक अदालत और एडीआर सेंटर भी दो दिन के लिए बंद रहेगा। दोनों दिन न्यायालय परिसर और कार्यालयों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस दौरान न्यायालय परिसर में वादकारियों और वकीलों पर रोक रहेगी
15 और 16 सितंबर को विभिन्न न्यायालयों में सुनवाई हेतु नियत जमानत प्रार्थना-पत्रों एवं आवश्यक प्रकृति के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अब 17 सितंबर को की जाएगी। आवश्यक रिमांड और जमानत कार्य अवकाश के दिनों में प्रचलित प्रकिया के अनुसार संपन्न किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से गेट संख्या-एक और चार से ही आवागमन किया जाएगा। अग्रिम आदेश तक गेट संख्या दो और तीन बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले ग्राम न्यायालय बाह के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी थी।