आगरा

24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 89 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 3500 के पार

आगरा (रोमा): ताजनगरी में पहली बार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 89 नए कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 3500 के पार पहुंच गया है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3548 हो गई है। इनमें से 2742 मरीज ठीक भी हो गए हैं और 696 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। मंगलवार तक एक लाख 37 हजार 59 लोगों के कोविड-19 की जांच हो चुकी हैं।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में बना 100 बेड का नवनिर्मित आईसोलेशन सेंटर मंगलवार से मरीजों के लिए खुल गया। एसएन में आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा और बदायूं तक से मरीज आ रहे हैं। अभी भी 100 से अधिक मरीज दोनों आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती हैं।