आगरा (रोमा): ताजनगरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल अब 20 सितंबर से होने की उम्मीद है। इस ट्रायल के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड के शोध प्रभारियों के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ समीक्षा हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन भारत बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड ने बनाई है, जिसका नाम कोवैक्सीन है। आगरा में इस वैक्सीन को 18 से 55 साल के स्वस्थ लोगों को लगाई जाएगी। पहले यह एक सितंबर से लगनी थी, लेकिन इंडियन मेडिकल काउंसिल रिसर्च ने तिथि टाल दी थी।
इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए आगरा में अब तक 30 लोगों के पंजीकरण हो चुके है। अनुमति मिलने के बाद इन 30 लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद विभिन्न जांच कराई जाएंगी। एसएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया कि वैक्सीन के ट्राइल के लिए निर्माता कंपनी के शोध प्रभारी से समीक्षा हो चुकी है। संभवत: 20 सितंबर से एसएन मेडिकल कॉलेज में ट्रायल शुरू हो जायेगा।
बता दें कि पहले चरण के ट्रायल के परिणाम की अभी रिपोर्ट नहीं बनी है, अगले सप्ताह में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों के साथ बैठक में वैक्सीन के बाद परिणाम की समीक्षा होगी और तिथि जारी कर दी जाएगी।