देश दुनिया

कोरोना ने भारत में तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 45720 नए केस आए सामने

भारत में कोरोना वायरस रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में बुधवार 22 जुलाई को पहली बार एक दिन में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 1129 मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना के ताजा आंकड़े डराने वाले हैं। एक दिन में मौत के इतने मामले बता रहे हैं कि कोरोना ज्यादा जानलेवा हो गया है। हालांकि एक दिन में कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के कुल केस 12 लाख को पार कर गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। अब तक सात लाख 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।