आगरा

तेज रफ्तार से आ रहा डीसीएम, ट्रौला में जा घुसा, चालक की मौके पर हुई मौत

आगरा: ताजनगरी ने शनिवार सुबह भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर सुल्तान गंज पुलिया की तरफ से तेज रफ्तार डीसीएम, पुल पर खड़े ट्रोला में पीछे से घुस गया। इस दुर्घटना में डीसीएम के केबिन में दबकर कैंटर चालक की मौके पर मौत हो गयी। जिसके चलते भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पु़लिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों काे क्रेन की मदद से हटाकर जाम खुलवाया।

सुबह करीब साढे़ छ: बजे भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर एक ट्रोला किनारे खड़ा था। तभी सुल्तान गंज पुलिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर उसमें पीछे से जा घुसा। डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम के केबिन में दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने चालक को निकालने का प्रयास किया। मगर, वह स्टियरिंग और क्षतिग्रस्त हुए अगले हिस्से के बीच बुरी तरह से फंसा हुआ था। करीब आधा घंटे की कोशिश के बाद चालक को पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक चालक के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान राकेश कुमार यादव के रूप में हुई है। ट्रोला और डीसीएम की टक्कर के चलते फ्लाईओवर पर जाम लग गया। वाहनाें की लंबी लाइन भगवान टाकीज से सुल्तानगंज पुलिया तक पहुुंच गयी। पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर क्षतिग्रस्त डीसीएम को हटावाकर जाम खुलवाया।