वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर यानि कल वाराणसी में देव दीपावली शिरकत करने आ रहे हैं। इस दौरान वह काशीवासियों कई सौगात देंगे और लोगों को संबोधित भी करेेंगेे। पीएम मोदी के दौरे से पहले ही महादेव की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वाराणसी की भव्यता और सौंदर्यता देखते ही बन रही है।प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर काशी की देव दीपावली को देखेंगे और चेत सिंह किला पर लेजर शो कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
देव दीपावली पर वाराणसी में लघु भारत दिखाई देगा। घाटों से लेकर हर सड़क पर काशी की धर्म, कला की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों लोक कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन भी होंगे। वहीं गंगा घाटों पर कलाकारों ने गंगा पार रेत पर कई ऐसी कलाकृतियां बनाई गई है, जिन्हें देख आप देखकर आप मोहित हो जायेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट से क्रूज पर सवार होकर जब रविदास घाट तक नौकायान करेंगे तो 10 मिनट के लिए क्रूज चेतसिंह घाट के सामने ठहर जाएगा। चेत सिंह किला पर लेजर शो कार्यक्रम देखने के बाद क्रूज आगे रविदास घाट की ओर बढे़गा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए विभिन्न गंगा घाटों पर 11 लाख दीप जलाए जाएंगे और गंगा पार रेत पर सैंड आर्ट भी बनाया जा रहा है। चेतसिंह किला घाट पर लेजर शो की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।