- शहीद स्मारक और फतेहपुर सीकरी में जल्द शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो
- आगरा विकास प्राधिकरण ने शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड और सौंदर्यीकरण के कार्य किए शुरू
- उपाध्यक्ष अनीता यादव ने फतेहपुर सीकरी स्मारक का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
आगरा। फतेहपुर सीकरी के इतिहास को लाइट एंड साउंड शो के जरिये जीवंत करने की कसरत शुरू हो गई है। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अनीता यादव ने फतेहपुर सीकरी स्मारक का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर भी लाइट एंड साउंड और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्मारकों पर फसाड लाइट के साथ लाइट एंड साउंड की योजना को शासन स्वीकृति मिल गई है। पर्यटन विभाग और विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से फतेहपुर सीकरी और संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक को पर शो का आयोजन हुआ करेगा। इसके लिए विकास प्राधिकरण ने संजय प्लेस के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। लाइट एंड साउंड शो का कार्य इसके बाद शुरू होगा।
वहीं फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइटिंग और साउंड शो के लिए भी कसरत शुरू हो गई है। पिछले दिनों मंडलायुक्त ने एडीए उपाध्यक्ष को फतेहपुर सीकरी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। उपाध्यक्ष अनीता यादव ने शनिवार को फतेहपुर सीकरी का भ्रमण कर किया और अधिकारियों ने वहां की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली। उपाध्यक्ष ने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण की अनापत्ति लेने के साथ ही जल्द ही वहां काम शुरू किया जाएगा।