आगरा (रोमा): ताजनगरी में चल रहे ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020’ के दूसरे दिन 10 फिल्में दिखाई गई। इसमें इटली की ‘शॉकिंग मैरिज’ और जापान की ‘कम अगेन’ फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़े- खनन माफिया ने सिपाही पर ट्रेक्टर चढ़ाकर की हत्या, फायरिंग करते हुए फरार
फिल्म फेस्टिवल में सामाजिक सरोकार को छूती हुई फिल्मों को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इसके साथ ही ‘एंटी कोरोनावायरस’ मुंबई की ‘रेस्पेक्ट हर’, पुर्तगाल की ‘अन्नापागता’, अमेरिका की ‘कैथरीन किंडर गार्डन’, ईरान की ‘द रूटेसन’, इटली की ‘लुकिंग फॉर द टूथ’, कोलकाता की ‘एक मुलाकात’ फिल्म ने दूसरे दिन धूम मचाई।
अभिनय एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का हुई आयोजित
साथ ही फेस्टिवल में अभिनय, फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी की कार्यशाला भी आयोजित की गई। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से आये आशीष शुक्ला ने अभिनय से संबंधित जानकारी दी और कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कला मौजूद है, बस उसे निखारने की जरूरत है। वहीं मुंबई से आए विपिन गौजे ने फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी के विषय में तकनीकी बारीकियों के साथ फोटोग्राफी के तरीके बताएं।
ये भी पढ़े- ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020’ का हुआ आगाज, 12 देशों की फिल्मों का होगा प्रदर्शन
फिल्म एंटी कोरोनावायरस ने किया जागरूक
कोरोनावायरस को जागरूक करने के मकसद से एंटी कोरोनावायरस फीचर फिल्म नए लोगों के लिए कई संदेश छोड़ें इस फिल्म को कोरोनावायरस में कुछ लोगों ने सबसे शानदार फीचर फिल्म तक कहा ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे लोगों ने कहा कि एंटी कोरोनावायरस निश्चित ही इस समय समाज को दिशा दिखाने की ओर एक अच्छी फीचर फिल्म है वहीं फिल्म के निर्देशक नितेश पटेल ने कहा कि कुर्ला से बचाव के लिए हर एक व्यक्ति को खुद जागरूक होना पड़ेगा