आगरा (रोमा): ताजनगरी में लव जिहाद का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया। जहां पर आरोपी ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की बेटी से पहचान छिपाकर धोखे से की शादी कर ली और फिर धर्म परिवर्तन के लिए लड़की पर दबाव बनाया। बाद में महिला को हकीकत का पता चलने पर विरोध किया तो जान लेने का प्रयास किया। पीड़िता किसी तरह पुलिस के पास पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में धर्मांतरण की भी धारा लगी है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली होटल संचालिका के पति की उसके पति की 2005 में मौत हो गई थी। उनकी बेटी और ससुर के नाम पर होटल है। पीड़िता के पिता रिटायर्ड आईएएस थे और उनकी मौत हो चुकी है। दस साल पहले वह लखनऊ में एक पार्टी में शामिल होने गई थीं। तभी उनकी मुलाकात लखनऊ के राजाजी पुरम, ताल कटोरा निवासी आरिफ हाशमी से हुई। उसने अपना नाम आदित्य आर्य बताया। कहा कि वह वुड वर्ल्ड इंडिया, ऐशबाग, लखनऊ में टिंबर का कोराबार करता है। प्रलोभन दिया कि साथ मिलकर व्यापार करेंगे। इसके बाद मेल-जोल बढ़ाकर घर आने लगा।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला ने आरिफ हाशमी पर आरोप लगाया है कि एक दिन एक पार्टी के दौरान उनके माथे पर टीका लगाया। फोटो भी खींच लिया। फोटो इस तरह से खींचा कि मांग भरते हुए दिखे। इस फोटो को दिखाकर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसके बाद शारीरिक शोषण किया और उनसे रुपये भी लेने लगा। डरा धमकाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। बाद में पीड़िता को पता चला कि आदित्य आर्य का असली नाम आरिफ हाशमी है। इस बारे में पूछने पर उत्पीड़न करने लगा। घर में पूजा करने से रोकने लगा और धर्मस्थल भी तोड़ दिया। वह अप्राकृतिक कृत्य भी करता था। 21 अप्रैल को आरिफ की मां का देहांत हो गया था तो वह 60 हजार रुपये मांगने लगा। मना करने पर गला दबाने का प्रयास किया और गोली मारने की धमकी दी। वह किसी तरह लखनऊ से आगरा आ गईं। वह होटल में रहने लगीं। मालूम होने पर आरोपी यहां भी आ गया। उनसे मारपीट की। तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने इस मामले में मारपीट, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, लूट, रुपये मांगने, धोखाधड़ी, धमकी, विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिशेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।