आगरा उत्तर प्रदेश खेल

बैडमिंटन महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, राज्यमंत्री बोले- खिलाड़ियों को मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

आगरा (बृज भूषण): उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने गरीब कल्याण को भाजपा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया। भाजपा सरकार में जहां एक ओर एक्सप्रेस-वे बन रहें तो दूसरी ओर गरीब कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। तीन माह के लिए निशुल्क राशन योजना बढ़ी दी गई है। इससे लोगों को लाभ मिलेगा।

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित यूपी ईस्ट जोन सिलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री असीम अरुण ने शिरकत की। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग आयु वर्ग में 700 खिलाड़ी प्रतिभाग करने आए हैं। राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिससे बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकें। कोशिश रहेगी कि लगातार बड़े आयोजन होते रहें। इस तरह के आयोजन से बैडमिंटन की लोकप्रियता भी बढे़गी।

इस दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने एक फ्रेंडली मैच भी खेला। बैडमिंटन कोर्ट में मौजूद अतिथियों और खिलाड़ियों ने भी उनकी इस खेल प्रेम की सराहना की। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, संयोजिका बीना लवानिया, सचिव राहुल पालीवाल आदि उपस्थित रहे।