आगरा (रोमा): आईपीएस प्रभाकर चौधरी को जिला के एसएसपी बनाए गए हैं। तेज तर्रार छवि वाले 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी आगरा में एएसपी के पद पर रहे हैं। वहीं आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को सहारनपुर का डीआईजी बनाया गया है।
आईपीएस प्रभाकर चौधरी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी के बाद लॉ की और 2010 में आईपीएस बने। आईपीएस प्रभाकर चौधरी कई जिलों में तैनात रह चुके हैं।
आईपीएस प्रभाकर चौधरी आगरा में भी तैनात रहे हैं। वे यहां 2013 में एएसपी के पद पर रहे और सीओ लोहामंडी का कार्यभार संभाला। वर्तमान में वे मेरठ में एसएसपी के पद पर कार्यरत थे, बनारस के एसएसपी भी रह चुके हैं।
आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने एनएसजी के कमांडो की ट्रेनिंग भी ली है। वे अपने छवि और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। अपने महकमे में भी कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ भी एक्शन लेते हैं। इनके आने के बाद शहर की फिजा बदलने की उम्मीद है।