जयपुर (डेस्क): देश में कोरोना संक्रमण जानवरों में भी अब तेजी से फैल रहा है। अब तक तीन अलग-अलग राज्यों के चिड़ियाघरों के 10 शेरों में यह कोरोना वायरस पाया जा चुका है। हैदराबाद, यूपी के इटावा के बाद अब राजस्थान के जयपुर चिड़ियाघर का एक शेर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
सबसे पहले हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क, फिर यूपी के इटावा स्थित लायन सफारी और अब जयपुर चिड़ियाघर के शेर त्रिपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। साथ ही इस चिड़ियाघर के एक अन्य शेर और सफेद बाघ को भी संदिग्ध पाया गया है। इन दोनों के सैम्पल जांच के लिए बरेली के आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) में भेजे गए है।
जयपुर चिड़ियाघर से आईवीआरआई के पास शेरों और बाघ के 13 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। आरटी-पीसीआर जांच में एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया। एक अन्य शेर और सफेद बाघ का सैम्पल संदिग्ध मिला। इन दोनों में लक्षण तो हैं लेकिन सैम्पल की जांच से उसकी पुष्टि नहीं हुई है। इनके सैम्पल दोबारा से मांगे हैं। वहीं जयपुर चिड़ियाघर के एक अन्य शेर, दो बाघ और एक पैंथर के सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव है।
आईवीआरआई में दिल्ली से एक उल्लू का सैम्पल भी कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जांच में वह निगेटिव पाया गया है। वहीं पंजाब से तीन बाघ के सैम्पल आए थे। वे भी जांच में निगेटिव पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद चिड़ियाघर के आठ शेरों और इटावा लायन सफारी की एक शेरनी में कोरोना संक्रमण पाया गया था।