आगरा क्राइम

खनन माफिया ने सिपाही पर ट्रेक्टर चढ़ाकर की हत्या, फायरिंग करते हुए फरार

आगरा: ताजनगरी में खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि रविवार सुबह एक सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। इसके बाद बेखौफ खनन माफिया फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए। सूचना पर जिले की फोर्स के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए और हत्यारे खनन माफियाओं की तलाश में जुट गए है। 

ये भी पढ़े- जो बाइडन होंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, इलेक्टोरल वोट की रेस में ट्रंप को पछाड़ा

थाना सैंया पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध खनन करके राजस्थान से आगरा की ट्रेक्टर ट्रॉली आ रही है। इस पर सुबह पांच बजे सैंया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सिपाही सोनू कुमार चौधरी, सुधीर, सूरज, सुनील और शिशुपाल ट्रैक्टर पकड़ने निकल गए। खेरागढ़- सैंया मार्ग पर काफी देर तक डटे रहे, लेकिन बालू से लदा कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं आया। पुलिस टीम वापस थाने की ओर जाने लगी, तभी खेरागढ़ क्षेत्र के गांव सोन का बड़ा नगला के पास पांच- छह ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखाई दिए। गाड़ी से उतरकर सिपाही सोनू ने ट्रैक्टर के आगे डंडा दिखाकर रोकने की कोशिश की। चालक ने ट्रैक्टर सोनू के ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए चालक साथ में चल रहे अन्य ट्रैक्टरों पर बैठकर भाग गया।

ये भी पढ़े- स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 8 नवम्बर को लगेगा ‘रोजगार प्रोत्साहन मेला’

साथी पुलिसकर्मी घायल सिपाही सोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि खनन माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाकर सिपाही की हत्या की है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।