आगरा

तहसील में बरसे नोट, बंदर ले उड़ा पांच सौ के नोटों की गड्डी, जानिए फिर क्या हुआ?

आगरा (रोमा): ताजनगरी में हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। आगरा में बंदर ने एक कार में रखे पांच लाख रुपयों में से पांच से नोटों की गड्डी उड़ा ले गया और पेड़ पर चढ़कर नोटों की गड्डियां लुटाता रहा। नीचे खड़े लोग नोटों को बटोरने के साथ ही बंदर से नोटों की गड्डियां छुड़ाने का प्रयास करते रहे। अब ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आगरा की बाह तहसील में सोमवार को एक परिवार खेत की रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचा था।पीड़ित परिवार ने रजिस्ट्री के लिए पांच लाख रुपयों की रकम कार के अंदर रखी हुई थी। तभी अचानक एक बंदर कार के अंदर घुस गया और कार के अंदर घुसकर पांच लाख रुपयों में से एक पांच सौ रुपये की गड्डी निकालकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया। उसके बाद बंदर पांच सौ के नोटों की गड्डी लुटाने शुरु कर दिया। यह देखकर तहसील में लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई बंदर इस की हसकत को देखकर हैरान था।

काफी प्रयासों और मान मुनववल के बाद बंदर ने रजिस्ट्री कराने आए परिवार को उनकी रकम मिल सकी। इस दौरान बंदर ने कई नोटों को फाड़ दिया, जिससे पीड़ित का काफी नुकसान हो गया।

बता दें, आगरा में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले ताजमहल में बंदरों ने विदेशी पर्यटकों पर हमला कर दिया था। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। लेकिन इनकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है।