उत्तर प्रदेश देश दुनिया धर्म मथुरा

अब 7 मिनट में रोपवे से राधा रानी के मंदिर पहुंच जाएंगे भक्त

  • मथुरा के बरसाना में 15 जून से रोपवे का ट्रायल होगा शुरू
  • ब्रज में लगातार पर्यटन सुविधाओं में इजाफा कर रही योगी सरकार

16 मई, मथुरा (बृज भूषण)। योगी सरकार ब्रज में लगातार पर्यटन सुविधाओं में इजाफा कर रही है। अब ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान लाड़ली किशोरी राधा रानी के लिए भक्तों को 251 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। बरसाना में रोपवे की सुविधा की शुरुआत की जा रही है। पीपीपी मॉडल पर रोपवे प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। 15 जून से रोपवे का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।

बरसाना धाम में राधा रानी के दरबार में पहुंचने के लिए भक्तों को सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ता है। भक्तों की परेशानी को देखते हुए योगी सरकार ने रोप- वे बनाने के निर्देश दिए थे। योगी सरकार ने सरकार में आते ही रोपवे योजना को पीपीपी मॉडल पर में शुरू करने की योजना बनाई। बरसाना में जमीन तय हुई और रोपवे का काम शुरू हो गया। बरसाना में लगने जा रहे रोप वे का ट्रायल अब अगले माह होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि कंपनी के लोगों ने 15 जून तक ट्रायल शुरू करने की बात कही है। रोपवे से जुड़े सभी उपकरण बरसाना आ चुके हैं। अब उन्हें लगाने का काम किया जा रहा है। इसमें 12 ट्रौली संचालित होंगी। प्रत्येक ट्रॉली में छ: लोगों के बैठ सकेंगे। जमीनी तल से रोपवे की ऊंचाई 30 मीटर है। पांच से सात मिनट में भक्त नीचे से ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर पहुंच जाएंगे