लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से उत्तर प्रदेश में लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू से प्रदेश वासियों को मंगलवार से राहत मिलने की उम्मीद है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बैठक कर निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव गृह से प्रदेश में कोरोना की स्थिति का आंकलन करने का निर्देश दिया है।
बीते 15 दिनों में प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में राज्य सरकार प्रदेश अनलॉक करने पर विचार कर सकती है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। अगर अनलॉक होता है, तो सबसे पहले सरकारी कार्यालयों को खोला जायेगा। इसके साथ ही शर्तों के साथ बाजारों को खोलने पर भी लेकर मंथन चल रहा है।
वहीं ऐसे जिले जहां कोरोना के केसों में कमी नही आयी है, वहां पर साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लागू रह सकता है। बाकी स्थानों पर नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और बाजार खोलने को लेकर राज्य सरकार पर भी व्यापारियों का काफी दबाव है। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से राहत दी जा सकती है।