आगरा उत्तर प्रदेश देश दुनिया

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास

आगरा: एक दिसंबर को आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली करेंगे। इस कार्यक्रम में लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए तय किए गए स्थानों पर बैरिकेडिंग कराई जा रही है।

आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर टीडीआई मॉल के सामने आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन की एक दिसंबप को आधारशिला रखी जाएगी। इसमें शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय हो गया है। शिलान्यास के बाद आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर यानि 14 किमी लंबे सिकंदरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक पर काम शुरू हो जाएगा। 

पहले चरण में 273 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्टेशन और चार किमी का एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। पहला स्टेशन टीडीआई मॉल के सामने फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन का होगा। आगरा मेट्रो की कार्यदायी संस्था सेम इंडिया बिल्टवेल ने इसके लिए बेरीकेडिंग कराना शुरु कर दिया है।

बता दें कि आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर में दस मेट्रो स्टेशन बनेंगे। जिसके पहले चरण के तीनों स्टेशन व ट्रैक का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना है। पहले चरण में छह स्टेशन शामिल हैं जिसमें तीन एलिवेटेड स्टेशन बसई, फतेहाबाद रोड और पूर्वी गेट का टेंडर हो चुका है, जबकि तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी हो जायेगी।