आगरा (रोमा): चंबल के बीहड़ों में सक्रिय हैलो गैंग के सात सदस्यों को आगरा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। हैलो गैंग का सरगना और सदस्य सोशल साइट्स पर नौकरी का विज्ञापन देकर बेरोजगार लोगों से पंजीकरण शुल्क के रूप में रकम जमा करा लेते थे। इसके बाद अपने मोबाइल बंद कर लेते। पुलिस ने गैंग से एक लैपटॉप, 38 मोबाइल, 35 फर्जी आईडी पर लिए सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक कार, एक बाइक बरामद किए है।
एसपी ग्रामीण पूर्वी के. बैंकट अशोक ने बताया कि हैलो गैंग के सदस्य सोशल साइट्स पर विज्ञापन देते थे और जो लोग उनके मोबाइल नंबर कॉल करते थे, उनसे पंजीकरण शुल्क के नाम पर 399 से 3500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते। बड़ी संख्या में लोगों से रकम जमा कराने के बाद मोबाइल नंबर बंद कर लेते। इसकी शिकायतें एसएसपी से की गई थीं। इस पर साइबर सेल ने जांच की। थाना पिनाहट और पिढ़ौरा क्षेत्र के बीहड़ में सक्रिय हैलो गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ग्रामीण पूर्वी के. बैंकट अशोक ने बताया कि आरोपियों के दो गैंग हैं। एक का सरगना कीर्तिराम है और दूसरे का नाम बंटू है। दोनों अलग-अलग तरीके से विज्ञापन देकर बेरोजगारों को ठगते हैं। बाकी पांच गैंग के सदस्य हैं। लोगों से रकम जमा कराने के लिए किराये पर बैंक खाते लेते थे। पुलिस ने कीर्तिराम उर्फ गिरजाशंकर उर्फ नेकसिया निवासी पिनाहट, पवन कुमार निवासी राजाखेड़ा मार्ग पिनाहट, बंटू निवासी गांव रीठई थाना पिढ़ौरा, रामवीर निवासी तड़हैता थाना पिढ़ौरा, केशव निवासी गांव रीठई पिढ़ौरा, प्रेमवीर निवासी गांव रीठई पिढ़ौरा, रन सिंह निवासी गजनपुरा थाना पिढ़ौरा। रामकरन निवासी गांव उमरैठा फरार है।
ये गैंग गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा सहित नौ राज्यों के लोगों को मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन की नौकरी, स्पा सर्विसेस, फ्रेंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, पर्सनल लोन, सरकारी योजना, रिवार्ड प्वाइंट को कैश कराने, इंटरनेट के बिल में छूट दिलाने आदि का लालच देकर ठगी कर रहा था। पूर्व में भी हैलो गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।