आगरा उत्तर प्रदेश देश दुनिया

‘प्रोग्रेसिव इंडिया कॉन्क्लेव’ में भारत के औद्योगिक विकास, विस्तार और उत्थान पर होगा मंथन

आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में 31 अक्टूबर को “प्रोग्रेसिव इंडिया कॉन्क्लेव” का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को होटल हॉलिडे इन में इस कार्यक्रम के ब्रोशर का विमोचन किया गया। इसमें कोरोनाकाल में सकारात्मकता की अलख जगाने वाले उद्यमियों को ‘जेम्स ऑफ 2020 हिस्ट्री मेकर’ सम्मान से नवाजा जाएगा।

कॉरपोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) एवं रावी इवेंट्स द्वारा एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से 31 अक्टूबर को आगरा के होटल जेपी पैलेस में किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में भारत के औद्योगिक विकास, विस्तार और उत्थान पर मंथन होगा। साथ ही दिवंगत उद्यमी अशोक जैन (डॉक्टर सॉप) और स्वर्गीय अनिल दुदवेवाला की स्मृति में समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय काम करने वाली दो प्रमुख संस्थाओं का भी सम्मान किया जायेगा।

इस अवसर पर रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल, एमएसएमई (डीआई) आगरा के निदेशक टीआर शर्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक (एसएमई) अनिल कुमार बंसल, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री दीपक अग्रवाल, आईसीएआई के चेयरमैन सीए शरद पालीवाल, आयोजन सचिव अजय शर्मा, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन स्क्वार्डन लीडर एके सिंह आदि मौजूद रहे।