आगरा (रोमा): कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते कई लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने एक बार फिर से फ्री राशन वितरित करने के घोषणा की है। इसके तहत अब महीने में दो बार लोगों को राशन दिया जाएगा। मई और जून महीने की शुरुआत में पहले की तरह ही नियमित राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही महीने के अंत में फ्री राशन वितरित किया जाएगा। इसका लाभ आगरा जिले की 30 लाख यूनिट को मिलेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा के अनुसार आगामी दो महीने दो बार राशन वितरण किया जाएगा। इसमें माह की शुरुआत में नियमित राशन वितरण राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत पहले की तरह से ही किया जाएगा। वहीं दूसरी बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन वितरण कराया जाएगा। इसमें नियमित राशन वितरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं और 15 किलोग्राम चावल वितरित किया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल वितरित किया जाएगा। वहीं फ्री राशन विरतण में प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए मंज़ूरी दी है। इस योजना के तहत प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज 2 महीने के लिए लगभग 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा। भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।
वहीं विभाग द्वारा वितरण के दौरान विक्रेताओं को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुंह को साफी या मास्क से ढककर नहीं आने वाले कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जाएगा। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने की अनिवार्यता रहेगी।