आगरा धर्म

एमडी जैन में एक अगस्त से होंगे धार्मिक आयोजन, कल होगा कलश स्थापना समारोह

आगरा (बृज भूषण): आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि प्रणम्यसागर महाराज एवं मुनि चंद्रसागर महाराज का वर्षा योग कलश स्थापना समारोह 1 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे से एमडी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर देश के कोने- कोने से बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे हैं। समारोह के लिए आगरा दिगंबर जैन परिषद द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।

मुनि प्रणम्य सागर महाराज 22 वर्ष आचार्य विद्या सागर महाराज से दीक्षा लेकर भारत के प्रमुख प्रान्तों में पद विहार अहिंसा एवं ध्यान योग का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। जैन धर्म में अहिंसा का विशेष महत्व है। चातुर्मास में वर्षा के समय सूक्ष्म जीव उत्पन्न होते है. अतः भावना रहती है कि जीव हिंसा नहीं हो, इसी भावनावश मुनिगण चातुर्मास में एक स्थान पर विराजमान रहते हैं।

आगरा में इसी संघ की टीम मुनिगण वीरसागर, धवल सागर एवं विशाल सागर महाराज जी छिपीटोला में विराजमान है चातुर्मास में नित्य प्रति प्रवचन, गुरु भक्ति एवं अन्य धार्मिक आयोजनों का लाभ समस्त जैन समाज को मिलेगा। एमडी जैन इंटर कॉलेज में मुनि श्री के नित्य प्रति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8:30 बजे से प्रवचन, दोपहर 3 बजे से तत्वचर्चा एवं सायं 6:30 बजे से शंका समाधान एवं गुरु भक्ति के कार्यक्रम होंगे।