आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा मेट्रो के लिए एमजी रोड के छह कट एक साल के लिए होंगे बंद

  • जून के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य
  • एमजी रोड पर बनेंगे 200 पिलर, सात मीटर क्षेत्र में होगी बैरिकेडिंग

आगरा। ताजनगरी मेंआगरा मेट्रो ट्रेन के लिए एमजी रोड पर जून के तीसरे सप्ताह में एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का काम शुरू हो जाएगा और एमजी रोड पर सात एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसके लिए एमजी रोड के छह कट एक साल के लिए बंद किए जाऐंगे। 

ताजनगरी में आगरा मेट्रो ट्रेन के पहले कॉरिडोर (ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक) का कार्य प्रगति पर है, जल्द ही पूरा हो जाएगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर (आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक) के लिए जून के तीसरे सप्ताह से एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए एमजी रोड के बीच में बने डिवाइडर पर पिलर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए एमजी रोड पर बने छह कट एक साल के लिए बंद रहेंगे। 

एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए 200 पिलर तैयार किए जाएंगे। पिलर तैयार करते समय सात मीटर क्षेत्र में बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके चलते एमजी रोड पर वाहनों को निकलने में भी समस्या आएगी, इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।

आगरा मेट्रो के एमजी रोड पर एलिवेटेड सात मेट्रो स्टेशन का काम लगभग एक साल तक चलेगा। इसके लिए एकलव्य स्टेडियम से अवंतीबाई चौराहा के बीच का कट, एडीएम सिटी आवास के सामने, कलेक्ट्रेट पुलिया के आधे हिस्से का कट, धाकरान चौराहा कट, नालबंद का कट, राजा की मंडी चौराहा, नगर निगम कार्यालय के सामने के कट को बंद किया जाएगा।