आगरा

इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट का 43 वां राष्ट्रीय अधिवेशन पुणे में होगा

आगरा। इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट की संस्था का तीन दिवसीय 43 वां राष्ट्रीय अधिवेशन पुणे में होगा। इसमें रसायन विज्ञान से जुड़े भारतवर्ष के शीर्ष प्रोफेसर वैज्ञानिक तथा शोध विद्यार्थी भाग लेंगे। आईसीसी की स्थापना वर्ष 18 सितंबर 1981 में आगरा में ही की गई थी। अभी तक 42 राष्ट्रीय अधिवेशन देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हो चुके हैं।

काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कुलपति प्रो. रंजीत वर्मा ने कहा कि अधिवेशन के माध्यम से देश के युवा रसायन वैज्ञानिकों को अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने का एक सुअवसर प्राप्त होगा तथा रसायन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के दौरान युवा एवं महिला वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड’ एवं ‘वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड’ प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” सहित 40 अवार्ड सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए प्रदान किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि अब तक छह अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुए हैं। 

इस मौके पर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के पूर्व कुलपति प्रो. राजेश धाकरे, कोषाध्यक्ष प्रो. मनोज रावत, जोनल सचिव प्रो. अजय तनेजा, प्रो. एससी गोयल, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अमित अग्रवाल मौजूद रहे।