आगरा: ताजनगरी में दो दिन के अंदर दो व्यापारी लापता हो गए। परिजनों के तलाश करने पर भी उनका पता नहीं चला। पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है।
आगरा के सराफा व्यवसायी सौरभ गुप्ता और ट्रेडिंग कारोबारी सारिक लापता हो गए है। दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट निवासी 40 वर्षीय सौरभ गुप्ता सराफा हैं। सराफा व्यवसायी सौरभ की थाना कोतवाली क्षेत्र के किनारी बाजार में दुकान है। उनका चांदी की पायल बनाने का कारोबार है। सौरभ एक सितंबर की सुबह नौ बजे घर से निकले थे। एक्टिवा दुकान के पास खड़ी करने के बाद चले गए। इसके बाद पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर मैसेज किया कि मैं किसी काबिल नहीं हूं। अपना और बेटे का ख्याल रखना। मेरे भाई और परिवार ने बहुत साथ दिया। मैंने सब कुछ बर्बाद कर दिया। मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं। इस मैसेज को देखने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। उसके बाद से सौरभ का मोबाइल बंद आ रहा है। इसके बाद परिवार ने सौरभ की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
इस मामसे में न्यू आगरा के न्यू आदर्श नगर निवासी भाई मयंक गुप्ता ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि सराफ दुकान पर एक्टिवा खड़ी करके गए हैं। परिजनों ने उनके तनाव में होने की बात कही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखे गए हैं और उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
वहीं थाना शाहगंज के गजानन नगर निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद सारिक ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं। मोहम्मद सारिक बुधवार को सुबह 10:30 बजे काम से जाने की कहकर घर से बाइक पर बिजलीघर तक गए थे। दोपहर में 12:30 बजे पत्नी अंजुम ने पति के मोबाइल पर संपर्क किया, तो मोबाइल बंद था। इसके बाद परिजनों ने तलाश में जुट गए और रिश्तेदारों, दोस्तों के यहां पता किया, लेकिन उनके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। परिवारीजनों ने इस पर थाना शाहगंज में पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने सारिक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पता की। वह शाहगंज की टीचर्स कॉलोनी के पास निकली। सारिक का घर कुछ ही दूरी पर है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पड़ताल करने में लगी है कि वह कहां चले गए? एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि हमने दोनों मामलों को गंभीरता से लिया है। थाना पुलिस जांच में जुट गई है।