आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और दूसरे को भी पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मंगलवार रात डेढ़ बजे करीब पुलिस को ताजगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों के मूवमेंट की खबर मिली थी। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम के पास आने पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वह बाइक समेत नीचे गिर पड़ा। दूसरा बदमाश मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान ताजगंज के बुढ़ाना निवासी कृपाराम उर्फ राधे और दूसरे की बुढ़ाना निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है।
दोनों तीन साल से लूट के मामले में फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ वर्ष 2018 में लूट और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हुए थे। इन मुकदमों में ये वांछित थे। आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। अब मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका एक साथी अभी फरार है। इसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।