लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 27 जून यानि आज दोपहर 12:30 बजे होगा। लखनऊ स्थित लोक भवन में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा यह परिणाम जारी करेंगे। बोर्ड की परीक्षा में इस बार 51 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
इस बार इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थी को पहली बार कंपार्टमेंट में शामिल होने का मौका मिलेगा। बोर्ड की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार ही परीक्षार्थियों को डिजिटल हस्ताक्षर वाले अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे।