आगरा उत्तर प्रदेश राजनीति

UP MLC Election 2020 Result: निर्दलीय आकाश अग्रवाल बने एमएलसी, भाजपा प्रत्याशी को 2376 वोटों से हराया

आगरा (रोमा): विधान परिषद आगरा खंड शिक्षक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 2376 वोटों से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश कुमार वशिष्ठ रहे। वहीं आगरा स्नातक सीट की मतगणना अभी जारी है। सात चक्र की मतगणना पूरी हो गई है। आठवें चक्र की गणना जारी है।

शाहदरा स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति परिसर में गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू मतगणना चल रही है। शिक्षक सीट पर प्रथम वरीयता के लिए दो चक्रों की मतगणना का परिणाम आने के बाद निर्दलीय आकाश अग्रवाल 2113 वोटों से आगे रहे। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार वशिष्ठ रहे। कोई प्रत्याशी कुल मतों के 50 फीसदी मत जीतने के लिए प्राप्त नहीं कर सका। ऐसे में द्वितीय वरीयता के मतों के आधार पर नतीजा आया। 

शुक्रवार दोपहर को द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती में एलिमिनेशन राउंड में निर्दलीय डॉ. आकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की। 16 में 14 प्रत्याशी एक-एक बाहर हो गए। गिनती और एलिमिनेशन राउंड के बाद 6690 मत डॉ आकाश अग्रवाल को मिले। जबकि भाजपा के प्रत्याशी  दिनेश चंद्र वशिष्ठ को सिर्फ 4314 वोट ही मिल सके। इस तरह आकाश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर 2376 वोटों से जीत दर्ज की। रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया।