आगरा

बुरे दौर से गुजर रही वेडिंग इंडस्ट्रीज, व्यापारियों ने सीएम योगी से लगाई गुहार

आगरा: कोरोना महामारी के चलते वेडिंग इंडस्ट्रीज को बीते पांच महीने में करोड़ो रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। अब इंडस्ट्रीज को बचाने के लिए वेडिंग इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग सामने आए है। इस इंडस्ट्रीज को डूबने से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्रीज संघर्ष समिति का गठन किया गया है। शुक्रवार को बाईपास रोड स्थित उत्सव गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्रीज संघर्ष समिति की पहली बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस इंडस्ट्रीज को हो रहे नुकसान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने के लिए 5 हजार पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी आवाज पहुंचायी जाऐगी। पहले चरण में प्रतिदिन एक हजार पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे। इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरीये भी सीएम योगी तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी।

जो हर किसी की खुशियों में रंग भरते है, आज उन्ही की जिंदगी बेरंग होती जा रही है। इस इंडस्ट्रीज से जुड़े लाखाों लोगों को अब रोजगार की चिंता सताने लगी है। खत्म होती वेडिंग इंडस्ट्रीज को बचाने के लिए संघर्ष समिति के लोगों ने इसका बीड़ा उठाया है। उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्री संघर्ष समिति के सदस्य मनीष अग्रवाल ने कहा कि वेडिंग इंडस्ट्रीज से होटल, इवेंट कंपनी, मैरीज होम, कैटर्स, हलवाई, फार्म हाउस, फोटोग्राफर, बैंड, डेकोरेटर्स, लाइट एंड साउंड और घोड़ी वाले सहित करीब 20 सैक्टर जुड़े हुए है। जिससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अभी किसी भी शादी समारोह और अन्य मांगलिक कार्यों में सिर्फ 50 लोगों को ही शिरकत करने की अनुमति है। हमारी मांग है कि मैरिज होम और होटलों में जगह के हिसाब से लोगों की अनुमति दी जाए।

वहीं संदीप उपाध्याय ने कहा कि हर के रविवार और शनिवार को होने वाले वीकेंड लॉकडाउन में कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की जाए। क्योंकि सप्ताह के अंतिम 2 दिनों में ही अधिकतर मांगलिक कार्य होते हैं।

बैठक का संचालन संदीप उपाध्याय और भरत शर्मा ने किया। संजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में मोहन सैनी, कुलदीप पालीवाल, अनिल गोयल, राजा गोयल, आशीष बंसल, सुनील शर्मा, वरुण अग्रवाल, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, संतोष, शिखा जैन, हर्ष सिसोदिया वरदान शर्मा, अरुण सक्सेना, विक्रांत शर्मा आदि मौजूद रहे।