उत्तर प्रदेश राजनीति

यूपी में कानून व्यवस्था से नही होगा कोई समझौता: सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने में लगी टीम 11 के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मेडिकल स्क्रीनिंग का वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मॉनिटरिंग करने के लिए हर जिले में विशेष सचिव स्तर के अधिकारी की भी तैनाती की जायेगी। सीएम योगी ने टीम-11 के साथ आज लोक भवन में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार अपराध तथा अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है और कायम रहेगी। सरकार कानून-व्यवस्था के मामलों में कोई समझौता नहीं करती है। सरकारी की अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। किसी भी आपराधिक घटना के घटित होने पर प्राथमिक स्तर पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रदेश में हर जगह पेट्रोलिंग के कार्य को और सघन करे। हर जगह पर औचक ही अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही प्रदेश में पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाईयों में तेजी लाई जाए।

इसके साथ ही सीएम योगी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति बैठक में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विशेष रूप समीक्षा करते हुए यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सभी बैंक सुरक्षा संबंधी मानकों का प्रत्येक दशा में पालन करें।