मथुरा: हरिद्वार से पहले भगवान श्रीकृष्ण की नगरी पर शुरु हुए वृंदावन कुंभ का पहला शाही स्नान आज है। इससे पहले आज संतों की शाही पेशवाई निकलेगी। इसका नेतृत्व ध्वज पताका पर विराजमान हनुमान जी करेंगे। इस सवारी में बैंडबाजों के साथ हाथी-घोड़े भी शामिल होंगे। इस शाही पेशवाई और स्नान के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं।
मथुरा में 16 फरवरी से शुरु हुए वृंदावन कुंभ का पहला शाही स्नान 27 फरवरी यानि आज होने जा रहा है। इस दौरान शाही घाट पर संत यमुना में डुबकी लगाएंगे। वृंदावन कुंभ के इस पहले शाही स्नान में साधु-संतों के अलावा हजारों क्षेत्रीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में भक्त भी यमुना में स्नान करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को शाही सवारी से जुड़े मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया और खुली नालियों को ढकने का काम दिन भर चलता रहा।
कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक की शाही पेशवाई में सबसे आगे ध्वज पताका पर विराजमान हनुमान जी इसका नेतृत्व करेंगे। हनुमान जी के निशान की अगुवाई में शाही जुलूस सवारी के साथ चलेंगे। इसमें बैंडबाजे, खिलाड़ी, हाथी-घोड़ा, ऊंट, घोड़ा बग्गी पर विराजमान पांच पूर्व आचार्यों के चित्र, तीनों अनी अखाड़ों के श्रीमहंत, चतु:संप्रदाय के श्रीमहंत, जगदगुरु रामानंदाचार्य, वल्लभाचार्य, निम्बार्काचार्य व जगतगुरु मध्यगौडेश्वर, अखाड़े के नागा साधु संत, महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, द्वाराचार्य, परिवाराचार्य, नागा अतीत और साधु-संत, सेवक शामिल होंगे।
ये शाही सवारी अखाड़ा मार्ग से देवरहा बाबा मार्ग, टटिया स्थान, कोतवाली, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, बनखंड़ी तिराहा, लाई बाजार, शाह जी मंदिर, निधिवन, राधारमण जी, गोपीनाथ बाजार, पुराना रंगजी मंदिर, यमुनाजी शाही मार्ग से निकलेगी।