उत्तर प्रदेश राजनीति

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर यूपी विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है जबकि कई को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन करने यूपी विधानसभा के सामने पहुंचे थे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स भी इकट्ठा हो गए और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई सपाई घायल भी हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली भेज दिया और घायलों को सिविल अस्पताल भेज दिया।

प्रदर्शनकारियों में महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, सौरव यादव, गौरव यादव, रितेश साहू, जावेद, नवीन धवन बंटी, राकेश यादव, श्यामलाल आदि शामिल थे।