आगरा उत्तर प्रदेश

हवाई सेवा पर पड़ा कोरोना का असर, एक यात्री लेकर आया 72 सीटर विमान

आगरा: ताजनगरी में लंबे अंतराल के बाद एक जून से आगरा- जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरु हुई है। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पैसेंजर नही मिल रहे है। सोमवार को जयपुर से फ्लाइट संख्या 9आई-687 से एक पैसेंजर ने आगरा तक सफर किया। खास बात ये रही कि मात्र एक यात्री होने के बावजूद फ्लाइट कैंसल नही की गई। 

एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9आई-687 सोमवार सुबह 7:45 बजे जयपुर से आगरा के रवाना होनी थी। फ्लाइट को पार्किंग-वे से विमान को एप्रिन एरिया में लाया गया। इसके बाद विमान में यात्रियों की बोर्डिंग के लिए गेट खोले गए। लेकिन 72 सीटर विमान में एक ही यात्री आगरा के लिए सवार हुआ। ये देख एलायंस एयर स्टाफ के साथ-साथ पैसेंजर भी चौंक गया। बावजूद इसके एलायंस एयर ने फ्लाइट को कैंसल नही किया। फ्लाइट ने शेड्यूल के मुताबिक जयपुर से आगरा के लिए उडा़न भरी। इसके बाद फ्लाइट में आगरा से जयपुर के लिए सात पैसेंजर सवार हुए। आगरा रुट पर हवाई सेवा कई दिनों से खाली चल रही है। ऐसे हालातों को देखते हुए एयरलाइंस कम्पनी आगरा से फ्लाइट का जोखिम मोल नही लेना चाहती है।