आगरा

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में फूटा कोरोना बम, 16 अधिकारी और कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

आगरा (बृज भूषण) : ताजनगरी में कोरोना वायरस का कहर जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। आज कोरोना के 43 नए केस सामने आए हैं। इनमें से दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 16 अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कोराेना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले बुधवार को भी डीवीवीएनएल का एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आया था। डीवीवीएनएल के कार्यालय में आज कर्मचारियों और अधिकारियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए थे। इसके साथ ही डीवीवीएनएल कार्यालय को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के 43 नए मामलों के साथ अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 2700 को पार करते हुए 2716 पर पहुंच गई है। आगरा में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 107 है और एक्टिव केस बढ़कर 340 हो गए हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2269 हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की दर 83.54 फीसद हो गई है। वहीं अब तक एक लाख 10 हजार 416 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।

बता दें कि इससे पहले कमिश्नरी, कलक्ट्रेट, एसएन मेडिकल कॉलेज, सीएमओ कैंप कार्यालय आदि स्थानों पर भी कोरोना संक्रमित मिल चुके है।