आगरा टेक ज्ञान/ हैल्थ

ताजनगरी में सादगी के साथ मनाया गया छठवां “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”

आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में छठवां “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण काल के कारण आगरा में लोगों ने अपने घरों, आवासीय परिसर और पार्क में योगा किया।कई आवासीय सोसाइटी में योग प्रशिक्षक की देखरेख में युवा, महिला और बुजुर्ग सभी ने मिलकर एक साथ योगासन किया। योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास करने आये लोगों को योग के लाभ को भी बताया। वहीं योग में प्रतिभाग करने आये लोगों का भी कहना है कि इससे शरीर स्वस्थ्य और दिमाग तनावमुक्त रहता है।

योग दिवस के मौके पर आरपीएफ के जवानों ने भी योग किया। योग करते समय सभी ने कोरोना को देखते हुए और अधिक सोशल डिस्टेंसिंग बनाई गई। वहीं उन्होंने योग को कोरोना से लड़ने के लिए बेहतरीन हथियार बताया। योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। यदि हम नियमित योग करेंगे तो निश्चित ही तमाम बीमारियों से दूर रहेंगे। 

भले हीआगरा में कोरोना के चलते योग दिवस पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया हो।लेकिन लोगों में योग के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।