कानपुर (राहुल) : सचेंडी के किसान नगर में मंगलवार रात को डबल डेकर बस और टेम्पो की टक्कर में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। 17 लोगों ने मंगलवार रात को ही दम तोड़ दिया था जबकि एक और युवक ने बुधवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सचेंडी के किसान नगर में मंगलवार रात विपरीत दिशा से आ रही सवारियों से भरी टेंपो से एक ट्रैवल्स की डबल डेकर एसी बस टकरा गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। बस सड़क किनारे करीब बीस फीट नीचे जाकर गिर गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को हैलट पहुंचाया। हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। देर रात शवों की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी रही।
ट्रैवल्स की डबल डेकर बस मंगलवार रात करीब आठ बजे फजलगंज से अहमदाबाद के लिये रवाना हुई। करीब साढ़े आठ बजे जब बस सचेंडी में पहुंची तो सामने से अचानक सवारियों से भरी एक टेंपो आ गई। बस और टेंपो आमने सामने टकरा गए। बस सड़क किनारे जा खाई में जा गिरी।
पुलिस के मुताबिक टेंपो में 21 लोग सवार थे। करीब सौ यात्री बस में थे। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम भिजवाया। इस हादसे में अबतक 18 की मौत हो चुकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे के कारण बस काफी स्पीड में थी। चालक को जरा भी आभास नही हुआ कि हाईवे पर कोई उल्टी दिशा से आ जाएगा। यही वजह है कि जब टेंपो सामने से आ गया तो बस चालक को कोई मौका नहीं मिला। बचाने का प्रयास भी किया लेकिन हादसा टाल नहीं सके। सीधे बस और टेंपो की टक्कर हो गई। आमने- सामने की टक्कर होने की वजह से अधिक लोगों की जानें गईं।