आगरा उत्तर प्रदेश क्राइम

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश गब्बर को किया गिरफ्तार

आगरा: सिपाही सोनू चौधरी को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश गब्बर को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यूपी-राजस्थान सीमा पर स्थित गांव बसई नवाब में हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। गब्बर धौलपुर के खरगपुर का रहने वाला है। उसका साथी रवि फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।

अलीगढ़ निवासी सिपाही सोनू चौधरी की हत्या आगरा के खेरागढ़ में आठ नवंबर 2020 को हुई थी। रेत लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां आने की सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। खनन माफिया ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। इस मामले में आरोपी खनन माफिया हेत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह मुठभेड़ में पकड़ा गया था। उसके दोनों पैरों में गोली लगी थी। उसके गुर्गों को भी जेल भेजा जा चुका है।

आगरा पुलिस के अनुसार हेत सिंह के इशारे पर ही गब्बर ने सिपाही सोनू चौधरी की हत्या की थी।  रविवार रात एक सूचना पर आगरा पुलिस ने चेकिंग कर रही थी, तभी वहां इनामी बदमाश गब्बर सिंह मिल गया। गब्बर ने पुलिस पर गोली चलाई और पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

फिलहाल इनामी बदमाश गब्बर को इलाज के लिए एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आगरा पुलिस को इसके पास से एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।