आगरा खेल

23वीं वुमेन सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का ताजनगरी में होगा आयोजन, जुटेंगी कुश्ती की अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी

आगरा (रोमा): ताजनगरी में नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। 29 से 31 जनवरी तक आयोजित होने जा रही चैंपियनशिप का रविवार को पोस्टर विमोचन किया गया। इसमें 25 राज्यों की करीब 300 महिला पहलवान प्रतिभाग करेंगी।

आयोजन समिति द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में संरक्षक जितेंद्र चौहान व कमल चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप फतेहपुर सीकरी मार्ग स्थित मनोरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में होगी। जिसमें 25 राज्य से 10 महिला पहलवान चैंपियनशिप में भाग लेंगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बताया कि भारत की शीर्ष खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में ओलंपिक चयन के लिए कुश्ती लड़ेंगी। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंशु मलिक, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, गीता फोगाट, दिव्या काकरान, सोनम मलिक, पूजा ढाडा चैंपियनशिप में भाग लेंगी। तीनों सेना और रेलवे बाेर्ड की खिलाड़ी भी आएंगी। 

कोच नेत्रपाल सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को चैंपियनशिप का उद्घाटन और पहलवानों का वजन, रजिस्ट्रेशन, बैठक होगी। 30 जनवरी को 50, 55, 57, 62 व 72 किलोग्राम भार वर्ग और 31 जनवरी को 53, 59, 65, 68 और 76 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले होंगे। खिलाड़ियों की सुविधानुसार उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था आयोजन स्थल के नजदीक की गई है।

हरिओम जुरैल, रंगलाल गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, कृपाल प्रधान, देवेंद्र चौधरी, अजित चाहर, बने सिंह पहलवान, पुरुषोत्तम पहलवान, दीपक प्रधान, गुड्डू प्रधान, गुड्डा पहलवान, बाबी सोलंकी, प्रदीप प्रधान, टीटू प्रधान, जफर रिजवी, अनीस पहलवान, पुष्पेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।