आगरा (बृज भूषण): आगरा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजनगरी में सोमवार को 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिलने से अब आंकड़ा 2900 के पार हो गया है। वर्तमान में 426 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 107 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
दो दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। बीते 48 घंटे की बात की जाए तो, आगरा में कोरोना के 129 केस सामने आए हैं। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार को 64 नए मामले सामने आए है। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 2901 हो गई है। अब तक 2368 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के 426 मरीजों में से 249 मरीज होम आईसोलेशन में भर्ती हैं। जिले में अब तक एक लाख 17 हजार 527 लोगों के कोविड-19 के जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके है।