आगरा

शातिर चोर ने मात्र तीन मिनट में एटीएम से चोरी किए साढ़े छ: लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद

आगरा: एक शातिर चोर मात्र तीन मिनट में एटीएम से साढ़े छह लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर की तलाश में जुटी है।

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के सेक्टर 12 के पदम बिजनेस पार्क के भूतल पर सिंडिकेट बैंक का एटीएम है। गुरुवार रात करीब दो बजे एक बदमाश बेहद शातिराना ढंग से एटीएम में दाखिल हुआ। वो नंगे पांव था, ताकि किसी को उसकी आहट न हो। शातिर चोर ने पहले स्क्रीन के सामने लगे की-बोर्ड को उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद मशीन को ही अनलॉक कर दिया और नकदी से भरी एक कैश- ट्रे चोरी कर ले गया। चोर से यह सब महज तीन मिनट में किया। लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कॉलोनी के गार्ड ने घटना की जानकारी पुलिस को दी उसने बताया कि उस समय एक संदिग्ध कार कॉलोनी में खड़ी थी। कॉलोनी के गार्ड के पूछताछ करने पर कार सवार चले गए।

एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि चाभी से एटीएम का लॉक खोला गया है। पासवर्ड डालने के बाद कैश ट्रे निकाली गई है। उनका कहना है कि इस वारदात को अंजाम वही दे सकता है, जिसके पास इसकी चाबी हो और पासवर्ड हो। आगरा पुलिस एटीएम और आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।