आगरा उत्तर प्रदेश

कोरोना वायरस ने किया खाकी पर हमला, ताजनगरी में अब तक 80 से अधिक पुलिसकर्मी हो चुके है संक्रमित

आगरा (रोमा): कोरोना वायरस ने खाकी पर भी हमला कर दिया है। ताजनगरी आगरा में बीते 20 दिनों में 80 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके है। पिछले दिनों पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी। इन पुलिसकर्मियों ने यूपी में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर मतगणना तक में ड्यूटी की है।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है। इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी लगा रखी हैं। लॉकडाउन की वजह से पुलिसकर्मी सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं। बिना मास्क और बेवजह घर से निकलने वालों के चालान काट रहे हैं। इसके साथ ही अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन के प्लांट तक पर ड्यूटी देने में लगे हैं। यहां पर संक्रमित लोगों के परिजन भी आ रहे हैं। जिससे पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि 80 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे पुलिसकर्मी होम क्वारंटीन हो गए हैं। संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए आगरा पुलिस लाइन में आइसोलेशन बैरक भी बनाई गई हैं। हालांकि अभी किसी पुलिसकर्मी को यहां नहीं रखा गया है। वहीं कोविड-19 से एक दरोगा की मौत हो चुकी है।

होम क्वारंटीन संक्रमित पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग की ओर से सभी जरुरी दवाऐं और अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उनके परिजनों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। ऐसे पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को भी जांच कराने के लिए कहा गया है।

कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए आगरा पुलिस ने जरुरी इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। एसएसपी द्वारा मास्क लगाकर ही ड्यूटी करने के निर्देश पहले दिए जा चुके है। थानों और कार्यालयों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिसकर्मियों के लिए भाप लेने की मशीन भी लगाई गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों को गर्म पानी पीने, फल खाने और काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही है। ताकि उनके शरीर में वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।