देश दुनिया

यास तूफान (Cyclone Yaas) ने मचाई तबाही, लैंडफॉल हुए शुरु, समुद्र की ऊंची लहरों से उठा पानी कॉलोनियों मे घुसा, Video में देखिए मंजर…

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। अब यह यास गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। यास तूफान आज सुबह करीब 9 बजे ओडिशा के भद्रक जिले के तट से टकराया। यहां समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। कई कॉलोनियों में समुद्र का पानी भर गया है। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वहीं यास तूफान का लैंडफॉल शुरु हो गया है।

ओडिशा के चांदीपुर और बालासोर तो बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तूफान सबसे ज्यादा प्रभावी है। बंगाल के दीघा और मंदार्मानी में होटलों और दुकानों में समुद्र का पानी भर गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक करीब 11.2 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। तूफान के असर से हालिशहर में 40 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। इस दौरान 4-5 लोग घायल भी हुए। पंदुआ में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई।

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी तटीय राज्‍यों पर यास तूफान का खतरा मंडरा रहा है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से लाखों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।     वहीं इस काम एनडीआरएफ के साथ- साथ आर्मी,  एयरफोर्स और नेवी की भी मदद ली जा रही है। कुछ हेलिकॉप्टर और नावों को राहत कार्य के लिए रिजर्व रखा गया हैं।

अलर्ट के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक ऑपरेशन बंद रखने का फैसला किया गया है। साथ ही रेलवे ने दक्षिण से कोलकाता के लिए 38 रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को 29 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं ईस्टर्न रेलवे ने भी मालदा-बालुरघाट पैसेंजर ट्रेन 26 और 27 मई के लिए रद्द कर दी हैं। तूफान की तेजी को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को पटरियों के साथ लोहे की जंजीरों से बांधा जा रहा है, ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।

बंगाल और ओडिशा के अलावा बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी तूफान का असर दिखाई दे रहा है। बेहद खतरनाक तूफान ‘यास’ के कारण झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सुबह से बारिश हो रही है। कई जिलों में चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पटना सहित बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।