आगरा उत्तर प्रदेश

पानी के टंकी पर चढ़े छात्र, परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग, कल से मुख्य परीक्षा, 10 हजार से ज्यादा छात्र नही भर पाये फॉर्म

आगरा (बृज भूषण): डॉ. भीम रावआंबेडकर विश्विद्यालय के अधिकारियों की हठधर्मिता की चलते हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। जिसके चलते छात्र संगठन धरना- प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से छात्र संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके कुलसचिव और कुलपति ने छात्र हित में कोई निर्णय नहीं लिया है।

शुक्रवार को NSUI के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए और घण्टों तक टंकी के ऊपर रह कर ही प्रदर्शन किया। डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय के करीब 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं। लेकिन BA, BSc, B.Com, MA, MSc, M.Com के करीब 10 हजार ऐसे छात्र-छात्राएं जो अभी तक फॉर्म नही भर पाये हैं। 

बता दें कि परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में छात्र संगठन पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज शुक्रवार को भी NSUI, ABVP और समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने देरशाम तक धरना- प्रदर्शन और हंगामा किया। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानी। ऐसे में छात्र संगठन कोई बड़ा आंदोलन करने पर विचार कर रहे है।