आगरा उत्तर प्रदेश क्राइम

डकैती कांड में शामिल एक और आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जेवरात और नगदी बरामद

आगरा: कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में डकैती में शामिल एक और आरोपी संतोष जाटव पुलिस मुठभेड़ के गिरफ्तार हो गया। पुलिस को उसके पास से एक किलोग्राम सोने के जेवरात और नगदी बरामद हुई है। मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल भी हुआ है। पुलिस ने आरोपी संतोष जाटव पर 25000 रुपये का ईनामी घोषित कर रखा था।

शुक्रवार को पुलिस को डकैती में शामिल बदमाश फीरोजाबाद के संतोष जाटव उर्फ चाचा के कमला नगर क्षेत्र में मूवमेंट की खबर मिली थी। इंस्पेक्टर कमला नगर नरेंद्र शर्मा ने टीम के साथ पहुंचकर मनोहरपुर गांव के पास उसकी घेराबंदी की। इस दौरान आरोपित की ओर से गोली चलाई गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें आरोपित के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह बाइक से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हास्पिटल पहुंचा दिया। पुलिस को मौके से बाइक, तमंचा, एक किलोग्राम सोने के आभूषण और 63 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

बता दें कि थाना कमलानगर क्षेत्र में 17 जुलाई को दिनदहाड़े मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में बदमाशों ने 15.5 किलोग्राम सोने के जेवरात और छह लाख रुपये कैश लूट लिया था। इसके दो घंटे बाद पुलिस ने एत्मादपुर के खंदौली मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान डकैती में शामिल निर्दोष और मनीष को मार गिराया था। बदमाश प्रभात शर्मा ने थाने में समर्पण कर दिया था।

नरेंद्र उर्फ लाला, अविनाश उर्फ रेनू पंडित और अंशुल सोलंकी उर्फ लालू अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। लाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है।